बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD विधायक का बड़ा बयान: 'अगर हिना शहाब राज्यसभा जाने को हों तैयार तो लालू यादव की औकात नहीं की रोक लें..' - Raghunathpur RJD MLA Harishankar Yadav

मोहम्मद शहाबुद्दीन को भगवान मानने वाले रघुनाथपुर से आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव (RJD MLA Harishankar Yadav on Lalu) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, लालू प्रसाद यादव की भी औकात नहीं है कि मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा जाने से रोक दें. पढ़िए पूरी खबर..

mla harishankar yadav statement against lalu yadav over hena sahab
mla harishankar yadav statement against lalu yadav over hena sahab

By

Published : Feb 16, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 2:12 PM IST

सिवान:पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के इंतेकाल के बाद उनके परिवार को राज्यसभा भेजने की बातें उठाई जाती रही हैं. बिहार के सिवान जिले के रघुनाथपुर से आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव(Raghunathpur RJD MLA Harishankar Yadav) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. जिसको लेकर बिहार राजद में तूफान आ सकता है. एमएलए हरिशंकर यादव ने कहा है कि, लालू प्रसाद यादव की भी औकात नहीं कि मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा (RJD MLA On Hina Shahab) जाने से रोक दें.

पढ़ें-पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने चेताया, कहा- बिना इजाजत बनी वेब सीरीज तो होगी कानूनी कार्रवाई

देखिए RJD विधायक हरिशंकर यादव का बयान

हरिशंकर यादव यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि, अगर हिना शहाब राज्यसभा जाने के लिए तैयार हो गई और किसी ने उन्हें रोका तो हम मैडम के कहने पर विधायक के पद से इस्तीफा दे देंगे. इस बयान को एमएलए हरिशंकर यादव ने एक पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में बताया है. वहीं 2024 में मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को लोकसभा का टिकट दिलवा कर चुनाव लड़ने को भी कहा है.

पढ़ें-सिवान में शहाबुद्दीन के नाम पर शुरू हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट, नम आंखों से हिना शहाब बोलीं- यह साहब का ख्वाब था

शहाबुद्दीन को भगवान मानते थे हरिशंकर :पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन जब 2016 में भागलपुर जेल से छूट कर सिवान पहुंचे थे. उस वक्त भी हरिशंकर यादव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, शहाबुद्दीन हमारे भगवान हैं. इस बयान से वे उस समय काफी सुर्खियों में आये थे. वहीं शहाबुद्दीन के निधन के बाद जब हरिशंकर यादव प्रतापपुर पहुचे थे तब भी बयान दिया था कि, मैडम हिना बोल दें तो अभी मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा. एक बार फिर हरिशंकर यादव बड़ा बयान देकर चर्चा में आ गए हैं.

हिना शहाब गईं राज्यसभा तो ओसामा लड़ेंगे लोकसभा चुनाव :मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के बारे कहा जा रहा है कि इसी वर्ष मई माह में राजद की दो राज्यसभा की सीटें खाली हो रही हैं. चर्चा है कि एक सीट पर लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती व दूसरी सीट पर मो शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा भेजा जा सकता है. ऐसे में 2024 में लोकसभा सिवान की सीट से मो शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी मो. शहाबुद्दीन के परिवार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन मो. शहाबुद्दीन परिवार के काफी करीबी माने जाने वाले हरिशंकर यादव ने ये बातें कह कर राजद में भूचाल मचा दिया है.

पढ़ें- शहाबुद्दीन की बेटी हेरा से निकाह के लिए बारात लेकर निकले शादमान, पिता ने बांधा सेहरा

कहा जाता है कि विधायक हरिशंकर यादव पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन को अपना भगवान मानते थे. वह हमेशा उनके साथ सुख-दुख में खड़े रहते थे. शहाबुद्दीन ने ही हरिशंकर यादव को विधायक बनवाया था. दूसरी बार फिर हरिशंकर यादव विधायक बने हैं तो ये भी शहाबुद्दीन के परिवार की देन है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 16, 2022, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details