बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: बेखौफ बदमाशों ने युवक पर किया चाकू से वार, हालत गंभीर - सिवान सदर अस्पताल

सिवान में अपराधियों में एक युवक को चाकू से हमला कर दिया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल, सदर अस्पताल में उसका इलाज जारी है.

युवक पर किया हमला
युवक पर किया हमला

By

Published : Mar 18, 2020, 9:18 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 9:26 AM IST

सिवान: प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहा है. अपराधी लगातार अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस इन पर लगाम लगाने में फेल नजर आ रही है. ताजा मामला सिवान का है. यहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती किया गया.

घटना नगर थाना क्षेत्र के चिकटोली मोड़ पुराना किला की बताई जा रही है. यहां चिकटोली मोड़ निवासी एकलाख अहमद को अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित एकलाख ने बताया कि मोहल्ले के एक जमीन पर कुछ काम चल रहा था. जब वे पूछने गए की क्या हो रहा है तभी अपराधियों ने चाकू से वार कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

एकलाख ने बताया कि चिकटोली मोड़ पुरानी किला निवासी नूरुल और उसके परिवार के 3-4 सदस्य ने यह हमला किया है. जिसमें गोलू नाम के लड़के के हाथ में चाकू थी. घटना की सूचना मिलते ही सिवान एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, नगर थाना इंस्पेक्टर जितेंद्र पंडित, एसआई दिलीप कुमार और तनवीर आलम ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल से जानकारी ली. उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details