बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - etv news live

सिवान में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

जामो थाना क्षेत्र
जामो थाना क्षेत्र

By

Published : Oct 13, 2021, 2:18 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र (Jamo Police Station Area) मेंविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Married Woman Dies in Siwan) हो गयी. मृतक का शव उसके ससुराल से बरामद हुआ है. वहीं, विवाहिता की मौत की सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.

ये भी पढ़ें- बेतिया: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 3 आरोपी गिरफ्तार

यह घटना जामो थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव का हैं. जहां संदीप कुमार शाह की पत्नी प्रेमी देवी (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. 3 वर्ष पहले प्रेमी कुमारी की शादी आलमपुर गांव निवासी संदीप कुमार शाह से हुई थी. घटनास्थल से लोहे का रॉड और टांगी भी बरामद किया गया हैं. बताया जाता है की ससुराल पक्ष के लोग शव को श्मशान घाट पर जलाने के लिए लेकर जा रहे थे. तभी ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद ससुराल के लोग शव को घर पर रखकर फरार हो गए.

वहीं, विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या किये जाने का आरोप लगा रहे हैं और उनके ऊपर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि घटना के बाद से मृतक के ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में पुलिस जांच करनेे की बात कह रही है, लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रही है. हालांकि मौत कैसे हुए, इसकी जानकारी नहीं हो पायी है.

ये भी पढ़ें- सारण से अगवा युवक को सिवान में टॉर्चर कर फेंका, पटना ले जाते समय हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details