बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में दिनदहाड़े 6 लाख की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम - Etv bharat

बिहार के सिवान में अपराधी बेखौफ (Crime In Siwan) हो गये हैं. सिवान में झपट्टामार गिरोह के सदस्य व्यवसायी के स्टाफ से दिनदहाड़े 6 लाख रुपया झपट्टामार कर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान
सिवान

By

Published : Apr 29, 2022, 4:58 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में जिले के नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाईपास इलाके (Nagar Police Station Siwan) में गल्ला व्यवसायी के स्टाफ से दिनदहाड़े 6 लाख रुपया झपट्टामार कर अपराधी फरार (6 Lakhs Cash Snatched By Criminals In Siwan) हो गये. गल्ला व्यवसायी विष्णु प्रसाद का स्टाफ राहुल कुमार बैंक से पैसा लेकर दुकान पर जा रहा रहा था. फतेहपुर बाईपास के पास बाइक सवार 2 अपराधी रुपयों से भरा बैग झपट्टा मार कर फरार हो गये.

ये भी पढ़ें - सिवान: पिस्टल की नोक पर युवक से लूटपाट

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसःघटना स्थल से गल्ला व्यवसायी ने मालिक को सूचना दी. इसके बाद मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस जांच में जुट गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

बाइक पर सवार थे अपराधीःमौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी जैसे ही पैसा लेकर भागे राहुल कुमार ने हल्ला किया. हल्ला के बाद स्थानीय लोगों ने पीछा किया लेकिन अपराधी बाइक से होने के कारण पकड़ में नहीं आ पाये. नगर थाना की पुलिस ने बताया के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अपराधियों की पहचान के लिए टेक्नीकल टीम काम कर रही है .जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

पढ़ें-सिवान में ग्रामीण बैंक से 26 लाख की लूट, प्रत्यक्षदर्शी महिला ने कहा- 'अपराधी बोले चुपचाप बैठो, नहीं तो..'

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details