सिवान: लोकसभा के छठे चरण चुनाव में सिवान हॉट सीट माना जा रहा है. इस सीट पर पूरे देश की नजर है. इस सीट से दो बाहुबलियों की पत्नी चुनावी मैदान में हैं. जिले के कर्णपूरा बूथ पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पूरे परिवार सहित मतदान किया. इस दौरान महागठबंधन पर निशाना भी साधा.
वोट देकर मंगल पांडे बोले- सारण के चारों सीट पर एनडीए की जीत तय - mangal pandey
सिवान के महाराजगंज में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मतदान किया. इस दौरान हिना शहाब पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पिछले दो चुनाव किन परिस्थितियों में हार गई. जनता ने उन्हें क्यों नकारा दिया.
जिले के महराजगंज कर्णपूरा बूथ पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पूरे परिवार सहित मतदान किया. इस दौरान मंगल पांडे मीडिया से बात करते हुए कहा कि सारण के चारो सीट छपरा,महराजगंज, सिवान और गोपालगंज से एनडीए की प्रत्याशी विजयी होंगे. नरेंद्र मोदी को लेकर लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है.
'किन परिस्थितियों में चुनाव हार गई'
सिवान सीट से राजद प्रत्याशी हिना शाहब के नीतीश कुमार को परिस्थितियों के सीएम बयान पर उन्होंने कहा कि उनको ये विचार करना चाहिए की किन परिस्थितियों में वो चुनावी मैदान में हैं. पिछला दो चुनाव किन परिस्थितियों में हार गई. जनता ने उन्हें क्यों नकारा दिया. इस परिस्थिति पर विचार करती तो लोकतंत्र के लिए अच्छा होता.