सिवान: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जहर देकर मारने के राबड़ी देवी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राबड़ी देवी इस तरह के बयान को देकर चुनाव के समय लोगों की भावनाओं को भड़का रहीं हैं. जबकि यह कहीं से भी सही नहीं है.
राबड़ी देवी के आरोप पर BJP का पलटवार- चुनाव के वक्त भड़का रही हैं लोगों की भावना - lalu yadav
स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि लालू जी को एक विशेष टीम की निगरानी में रखा गया है. कोर्ट के आदेश पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में वो हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लालू जी को एक विशेष टीम की निगरानी में रखा गया है. कोर्ट के आदेश पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में वो हैं. ऐसे में इस तरह का आरोप सही नहीं हैं. मंगल पांडेय ने कहा कि खुद भी बीजेपी परिवार चाहती है कि लालू जी जल्द से जल्द ठीक हों.
दरअसल राबड़ी ने ट्वीट किया था कि 'बीजेपी सरकार जहर देकर अस्पताल में लालू जी को मारना चाहती है. परिवार के किसी भी सदस्य को महीनों से मिलने नहीं दिया जा रहा है. भारत सरकार पगला गयी है. नियमों को दरकिनार कर उपचाराधीन लालू जी के साथ तानाशाही जैसा सलूक किया जा रहा है. बिहार की जनता सड़क पर उतर गयी तो अंजाम बहुत बुरा होगा'.