बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार से टकराई पिकअप वैन, ड्राइवर और क्लीनर को पकड़कर लोगों ने पीटा - car and pick up van accident

सीवान में शराब के नशें में धुत एक पिकअप चालक ने कार को टक्कर मार दी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पिकअप चालक की जमकर पिटाई कर दी.

siwan
चालक और खलासी को जमकर पीटा

By

Published : Apr 13, 2021, 7:33 AM IST

सीवान: बिहार में शराबबंदीहै, लेकिन शराब पीने और और इसके अवैध बिक्री की खबरें आती रहती हैं. वहीं इसी शराबबंदी में शराब पीकर गाड़ी चलाने और फिर सड़क दुर्घटना को अंजाम देने के मामले भी पहले की तरह ही जारी हैं. ताजा मामला ​बिहार के सीवानजिले का है. जहां एक पिकअप चालक ने क​थित रूप से कार में टक्कर मार दी. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी.

इसे भी पढ़े:सड़क हादसे में दंपति घायल, इलाज के दौरान पति ने तोड़ा दम

महिला को बचाने में हुई टक्कर
जानकारी के अनुसार मामला जिला के मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा धाम का है. सोमवार की शाम स्थानीय लोगों ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए एक पिकअप चालक और खलासी की जमकर धुनाई कर दी. जानकारी के अनुसार सोमवार को उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक पिकअप की टक्कर एक कार से हो गई. ये टक्कर सड़क पार कर रही एक महिला को बचाने के क्रम में हुआ. टक्कर में कार और पिकअप दोनों क्षतिग्रस्त हो गए.

लोगों का आरोप - शराब के नशे में था चालक
हालांकि टक्कर के बाद कार में सवार लोगों का साथ देते हुए स्थानीय लोगों ने पिकअप चालक और उसके खलासी को पकड़ लिया और बेरहमी से दोनों की पिटाई कर दी. गांव वालों का आरोप था कि पिकअप चालक शराब के नशे में धुत था. इसी के कारण ये सड़क दुर्घना हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस कर गश्ती टीम ने चालक और खलासी को लोगों के चंगुल से छुड़ाया और अपने संग थाने लेकर चली गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details