सिवान:बिहार में शराबबंदी कानून लागू (liquor ban in bihar) है, इसके बावजूद शराब तस्कर अवैध शराब का कारोबार करने से बाज नही आ रहे हैं. ताजा मामला बिहार के सिवान जिले का है. जहां पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का है, जहां पुलिस ने बाइक सवार को 40 बोतल शराब के साथ पकड़ा और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान रघुनाथपुर के मो. अली के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 5 महिला समेत 39 लोग गिरफ्तार
सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई:पुलिस के मुताबिक गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी के तरफ से एक बाइक पर तस्कर शराब लेकर आ रहा है. तभी पुलिस ने वाहन जांच अभियान लगाकर बाइक सवार को पकड़ा. उसके पास जांच पड़ताल में 40 बोतल शराब मिला जिसके आधार पर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.