सिवानः बिहार के सिवान में भारी मात्रा में शराब बरामद (Liquor recovered In Siwan) की गई है. पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के गुठनी में की है. जहां साइकिल पार्ट्स लोड दो ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है. मामले में दोनों ट्रक के चालक सहित तीन को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि हरियाणा साइकिल के रिंग के बीच में छिपाकर शराब बिहार लायी जा रही थी.
यह भी पढ़ेंःअररिया पुलिस को बड़ी कामयाबी, तस्करी के लिए ला रहे नेपाल निर्मित क्रीम बरामद
श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर कार्रवाईः घटना के सम्बंध में पुलिस ने बताया कि श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर यह कार्रवाई की गई है. सुबह में चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान चला रहा था. दो ट्रक में साइकिल के समान के नीचे छिपाकर तीन शराब ले जाने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों ट्रकों को चेकपोस्ट पर रोक लिया. साइकिल के समान को हटाया दोनों ट्रकों से 200 पेटी शराब कंटेनर में पाया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया
नए साल के जश्न की तैयारीःबताया जा रहा है कि बिहार में नए साल के जश्न के लिए शराब लाई जा रही थी. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई में धंधेबाज के मनसूबे पर पानी फेर दिया. बॉर्डर इलाकों से सुबह-सुबह घने कोहरे और ठंड का फायदा उठाकर शराब तस्कर दो ट्रकों लेकर जाना चाहते थे. लेकिन मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई कर ली गई. गिरफ्तार दोनों ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है.
हरियाणा से लाई जा रही थी शराबःपुलिस ने बताया कि हरियाणा से दो ट्रक में भरकर शराब की खेप बिहार लायी जा रही थी. दोनों कनटेनर से 3250 पेटियों से 5289 बोतल शराब बरामद की गई है. शराब बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रुपए बतायी जा रही है. वहीं पुलिस गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर जेल भेज दिया है. धंधेबाज के बारे में बता लगाने का प्रयास कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"साइकिल पार्ट्स में छिपा कर शराब हरियाणा से पटना लायी जा रही थी. शराब को जब्त कर लिया गया है. दो ट्रक चालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी."-अभिमन्यु कुमार, थानाध्यक्ष, गुठनी