बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: विद्युत तार की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत, गुस्साए लोगों ने सिसवन-सिवान मुख्य मार्ग को किया जाम - मुबारकपुर पावर हाउस में लाइनमैन की मौत

सिवान के मुबारकपुर पावर हाउस में शुक्रवार की शाम मेंटेनेंस के काम में लगे एक लाइनमैन के हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है.

Breaking News

By

Published : Dec 20, 2020, 4:05 AM IST

सिवान: सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत मुबारकपुर पावर हाउस में शुक्रवार की शाम मेंटेनेंस के काम में लगे एक लाइनमैन के हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को सिसवन-सिवान मुख्य मार्ग को घंटो भर जाम कर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीण मुआवजा और मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे.

क्या है मामला
घटना के संबंध स्थानीय लोगों ने बताया कि चैनपुर गांव निवासी रघुनाथ कमकर का 25 वर्षीय पुत्र संटू कुमार लाइनमैन का काम करता था. बिजली कम्पनी के जेई अवनीश कुमार सिंह द्वारा संटू को मेंटेनेंस कार्य के लिए फोन कर बुलाया गया. इस दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है विद्युत कंपनी के जेई की लपरवाही और बिना सरडाउन लिए लाइनमैन से बिजली का काम कराया गया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

लाइनमैन की मौत पर गुस्साएं लोग

आक्रोशित ग्रामीण घटनास्थल पर जेई अविनाश कुमार सिंह को बुलाने की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रखंड स्तर के अधिकारियों द्वारा उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल घटना के बाद से बंद बता रहा था. जिसको लेकर शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और सिवान- सिसवन मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग
जाम की सूचना मिलने पर सीओ इंद्रवंश राय, चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार, सिसवन थानाध्यक्ष कुमार वैभव, एसआई अरविंद कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग बिजली कम्पनी के वरिय पदाधिकारी को बुलाने, पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग पर अड़े रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details