सिवान कोर्ट परिसर से बाइक चोरी सिवानः बिहार के सिवान में बाइक चोरी (bike theft in siwan) के आरोप में वकीलों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी. घटना जिले के सिविल कोर्ट परिसर की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को बचाकर थाने लाई. इस घटना के दौरान कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. वहीं इस तरीके से वकील के द्वारा चोरी की पिटाई की चर्चा आग की तरह फैल गई. लोगों ने कहा कि वकील को कानून हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है. गिरफ्तार चोर से पुलिस पूछताछ के बाद कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ेंःBihar Crime News: बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में STF की बड़ी कार्रवाई, तीन कुख्यात गिरफ्तार
कोर्ट परिषर में ही चोर की पिटाईः घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सिवान महादेवा थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट परिषर में बाइक चोरी करते चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया. देखते ही देखते वकीलों की भीड़ लग गयी. फिर क्या कोर्ट परिषर में ही चोर की पिटाई होने लगी. यही नहीं उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए. वकीलों का इससे भी मन नहीं भरा तो चोर के शरीर पर फटे कपड़े तक उतार दिए और खूब पीटा. इसी बीच, किसी ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस भीड़ से बचाकर अपने साथ थाने ले गई. चोर की पहचान नगर थाना क्षेत्र मेलश्वरी चौक का रहने निवासी आकाश कुमार के रूप में हुई है.
इससे पहले भी कई बार चोरीःवकीलों ने बताया कि इससे पहले भी मोबाइल व बाइक की चोरी हो चुकी है. गुरुवार को भी कोर्ट परिषर से एक चोर किसी की बाइक लेकर भागने का प्रयास कर रहा था, तभी वकीलों ने रंगे हाथ पकड़ा लिया. पकड़े गए चोर की कोर्ट परिषर में ही वकीलों ने धुनाई कर दी. चोर को इतना पीटा गया कि उसके कपड़े तक फट गए. वकीलों का कहना था इसके पहले भी कई बार बाइक की चोरी हो गई है लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसे से वकीलों में काफी आक्रोश है.