सिवान: बिहार के सिवान (Siwan) में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने प्राइवेट कंपनी के कलेक्शन एजेंट (Collection Agent) से 5 लाख 17 हजार रुपये लूट लिए. वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-सिवान: चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार
कलेक्शन एजेंट से लूटे लाखों रुपए
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर नगर थाना क्षेत्र के डीएवी कॉलेज के पास बाइक सवार अपराधियों ने राइटर बिजनेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी मोहित कुमार से 5 लाख 17 हजार रुपए लूट लिए. कर्मी विशाल मेगा मार्ट और स्टाइल बाजार से कलेक्शन की रकम लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था.
कलेक्शन एजेंट से 5.17 लाख की लूट रुपयों से भरा बैग लेकर हुए फरार
कलेक्शन कर्मी मोहित कुमार ने बताया कि रुपए लेकर एक्सिस बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान डीएवी कॉलेज के पास बाइक पर सवार दो अपराधी पीछे से आए और उसे धक्का दे दिया. धक्के से वह सड़क किनारे बनी नाली में जा गिरा. इस दौरान अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-सिवान: बारिश का पानी निकालने को लेकर हुए विवाद में 1 शख्स की पीट-पीटकर हत्या
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
वारदात की सूचना मिलने पर नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित और मुफासिल एसआईटी प्रभारी उपेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस विशाल मेगा मार्ट के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी. इसके लिए जगह-जगह के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.