बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिता की कोरोना से मौत के बाद जज बेटे ने नहीं दी मुखाग्नि, आपदा ग्रुप ने किया अंतिम संस्कार - सिवान सिविल कोर्ट

सिवान में एडीजे-6 जज जीवन लाल के 70 वर्षीय पिता ब्रह्मदेव की मौत हो गई. इसके बाद शव लेने परिवार के लोग नहीं आए. साथ ही जज साहब ने भी पिता का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया.

Siwan
Siwan

By

Published : May 8, 2021, 9:46 PM IST

सिवान:डायट परिसर में बने कोविडडेडिकेटेड अस्पताल में शुक्रवार की रात को एडीजे-6 जज जीवन लाल के 70 वर्षीय पिता ब्रह्मदेव की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी सूचना जज साहब को दी. तो उन्होंने कहा कि हम यहां नहीं है. लिहाजा जिला प्रशासन अपने स्तर से दाह संस्कार करवा दे.

इस बीच दोपहर तक शव अस्पताल में ही पड़ा रहा. इस दौरान जज साहब ने मेल के जरिए प्रभारी सीएस को पत्र भेजकर अधिवक्ता गणेश राम को शव का दाह संस्कार करने के लिए अधिकृत किया. जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद अधिवक्ता गणेश राम और आपदा ग्रुप के साथियों को दाह संस्कार के लिए अधिकृत कर एसडीओ रामबाबू बैठा, नोडल पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह एवं प्रभारी सीएस डॉ. एमआर रंजन की उपस्थिति में शव को दिया गया.

देखें वीडियो...

ये भी पढ़ें:केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

समाजसेवी निवास यादव के सहयोग से कंधवारा दाहा नदी के किनारे मुक्तिधाम पर जज के पिता का अंतिम संस्कार करवाया. इस दौरान आपदा ग्रुप के साथी सदस्य भी मौजूद रहे. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी फोटोग्राफी भी करायी गई. इस तरह जज पुत्र अपने पिता को मुखाग्नि नहीं दे सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details