सिवान:डायट परिसर में बने कोविडडेडिकेटेड अस्पताल में शुक्रवार की रात को एडीजे-6 जज जीवन लाल के 70 वर्षीय पिता ब्रह्मदेव की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी सूचना जज साहब को दी. तो उन्होंने कहा कि हम यहां नहीं है. लिहाजा जिला प्रशासन अपने स्तर से दाह संस्कार करवा दे.
इस बीच दोपहर तक शव अस्पताल में ही पड़ा रहा. इस दौरान जज साहब ने मेल के जरिए प्रभारी सीएस को पत्र भेजकर अधिवक्ता गणेश राम को शव का दाह संस्कार करने के लिए अधिकृत किया. जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद अधिवक्ता गणेश राम और आपदा ग्रुप के साथियों को दाह संस्कार के लिए अधिकृत कर एसडीओ रामबाबू बैठा, नोडल पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह एवं प्रभारी सीएस डॉ. एमआर रंजन की उपस्थिति में शव को दिया गया.