सिवान:लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया पर अब नेता भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मामला सिवान जिले का है. जहां पर न्यूज कवरेज करने गए एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार के साथ जदयू नेता के समर्थकों ने बदसलूकी की. प्रत्याशी के समर्थकों ने पत्रकार का कैमरा छीन लिया. घटना सिवान जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र की है.
JDU प्रत्याशी अजय सिंह के समर्थकों ने पत्रकारों के साथ की मारपीट न्यूज कवरेज करने गया था पत्रकार
दरअसल, सांसद कविता सिंह के पति बाहुबली अजय सिंह चुनावी दौरा करने गए थे. जिस दौरान न्यूज कवरेज के समय अजय सिंह के समर्थकों ने पत्रकार से कैमरा छीन लिया और उसके साथ मारपीट की. बीजेपी के निर्दलीय उम्मीदवार करणजीत सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने मामले पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है.
करणजीत सिंह, बीजेपी के निर्दलीय उम्मीदवार बिहार में कानून व्यवस्था हो गया है ध्वस्त
पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चली है. वहीं, उन्होंने कहा कि अजय सिंह अपराधी हैं और अपराधी को नीतीश कुमार ने टिकट देकर गलत निर्णय लिया है. अभी भी समय है वह टिकट किसी अच्छे लोग को दें ताकि लोग चैन से रह सकें.
जदयू प्रत्याशी ने लगाया आरोप
इस पूरे मामले में पत्रकार के पुत्र और पत्रकार के पिता ने एमएच नगर थाने में अजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. वहीं, इस पूरे मामले में आरोपी अजय सिंह का कहना है कि यह उनके खिलाफ साजिश है. उन्हें फंसाया जा रहा है.