सिवान: जिले के मौलाना मजहरुल हक और बैजनाथ प्रसाद उर्फ दाढ़ी बाबा के नाम पर बने सारण का यह एकमात्र इंडोर स्टेडियम खंडहर में तब्दील हो चुका है. 5 मई 1998 को सिवान के तत्कालीन सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने इसका उद्घाटन पूर्व सीएम राबड़ी देवी के हाथों करवाया था.
इस इंडोर स्टेडियम में ऑल इंडिया अंडर 21 बैडमिंटन मैच का भी आयोजन हो चुका है. जिसमें देश के अलग-अलग प्रदेशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. लेकिन अब ये स्टेडियम अपने जीर्णोद्धार के लिए तरस रहा है.
पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने किया था उद्घाटन खंडहर में तब्दील हो चुका है स्टेडियम
स्टेडियम की हालत काफी बद से बदतर हो चुकी है. दीवारें और ऊपर की छतें टूट कर गिर रही है. ये स्टेडियम बिल्कुल खंडहर के रूप में तब्दील हो चुका है. स्थानीय लोग बताते हैं कि स्टेडियम में दिन में जाने से भी लोग अब डरते हैं. एक समय ऐसा था जब इसमें कोई ना कोई खेल का या फिर मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन होता था, लेकिन आज स्थिति काफी खराब हो चुकी है.
जिला प्रशासन ने कर लिया गया अपने अधीन
स्टेडियम में पहले सुबह-शाम स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं और इसके सदस्य बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स, पूल, कैरमबोर्ड, लॉन टेनिस खेल को खेलते थे. पूर्व सांसद ने इंडोर स्टेडियम के भवन का निर्माण कराया था, लेकिन जितनी भी खेल सामग्री थी. वह सदस्यों के आर्थिक सहयोग और चंदा से क्रय किया जाता था. उस समय समिति अपना काम सुचारू रूप से कर रही थी. लेकिन अचानक जिला प्रशासन की ओर से 2004 में इसे अपने अधीन कर लिया गया. तब से इसकी स्थिति बद से बदतर होती चली गई.