बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिलाओं की न्यूड तस्वीर बनाकर करता था ब्लैकमेल, हैदराबाद पुलिस ने सिवान से किया गिरफ्तार - Hyderabad Police arrested Siwan youth

महिलाओं की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उनको ब्लैकमेल करने वाले सिवान के एक युवक को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसेक खिलाफ 2021 में एक महिला ने साइबर (cyber crime case) कंट्रोल पुलिस हैदराबाद में केस दर्ज कराया था, काफी दिनों बाद अब वो पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

सिवान से किया  गिरफ्तार
सिवान से किया गिरफ्तार

By

Published : May 30, 2022, 3:04 PM IST

सिवानःबिहार के सिवान का एक युवक हैदराबाद (Hyderabad Police arrested Siwan youth) में रहकर सालों से साइबर क्राइम का धंधा कर रहा था. इस बात का खुलासा जब हुआ जब एक महिला की शिकायत पर हैदराबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने सिवान के लकड़ी नबीगंज थाना (lakdi Nabiganj Police Station) पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया. ये युवक ज्यादातर महिलाओं को ही अपना निशाना बनाता था. फिलहाल पुलिस उसे अपने साथ लेकर हैदराबाद चली गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ रहा साइबर क्राइम, फर्जी चेक के साथ दो जालसाज गिरफ्तार

बताया जाता है कि साइबर क्राइम के जरिए मनीष कुमार नाम का ये युवक महिलाओं को ब्लैकमेल कर उनके पैसे उड़ा लेता था. मनीष कुमार सिवान के रहने वाले जितेंद्र कुमार का पुत्र है, जो लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर कोठी गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ हैदराबाद में साइबर क्राइम करने और महिलाओं को ब्लैकमेल कर पैसा फ्रॉड करने का मामला दर्ज था. बीते रविवार को हैदराबाद की स्पेशल टीम ने स्थानीय थाना के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया. पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर हैदराबाद चली गई.

कैसे करता था साइबर फ्रॉड मनीषःलकड़ी नबीगंज थाना अध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि मनीष कुमार लोन एप्लिकेशन के जरिये छोटा लोन देने वाली कम्पनी में काम करता था. वहीं से वो कस्टमर की डिटेल और फोटो आधार कार्ड वगैरह ले लेता था, उसके बाद उसको ब्लेकमेल करता था. वो ज्यादातर महिलाओं को टारगेट करता था. जानकारी के अनुसार महिलाओं की डिटेल लेने के बाद उनके फोटो को एडिट कर न्यूड जिस्म और लेडी कस्टमर का चेहरा लगाकर उन्हें ब्लेकमेल करता था कि तुम्हारे पति को भेज दूंगा. तुम्हारे ससुराल वालों को यह फोटो भेज दूंगा. जिसके एवज में वह मोटी रकम उन महिलाओं से वसूलता था.

ये भी पढ़ें- Cyber Crime: बिहार में बढ़ रही साइबर ठगी, सावधानी हटी तो हो जाएगा खाता खाली

महिला की शिकायत पर हुई गिरफ्तारीःइस बीच मेंटल हरासमेंट से परेशान हैदराबाद की एक महिला ने उसके खिलाफ साइबर फ्रॉड कर ब्लेकमेल करने का मामला साइबर कंट्रोल पुलिस के पास दर्ज कराया. जिसका केस नम्बर 1902/21 दर्ज हुआ था. यह मामला 2021 में दर्ज हुआ था. कई महीने बाद साइबर की टीम ने जाल बिछाते हुए मनीष कुमार को आखिरकार सिवान से गिरफ्तार कर लिया. बताते चलें कि साइबर क्राइम के जरिये कई करोड़ रुपये मनीष ने लूटे हैं. जिससे पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल और पूछताछ कर रही है. इस साइबर क्राइम में कितने लोगों की टीम वर्क कर रही है, इसकी भी तफ्तीश जारी है.

साधारण किसान हैं मनीष के पिताःआपको बता दें कि साइबर क्राइम में जुटे और सामान्य परिवार से आने वाले मनीष के पिता साधारण किसान हैं. मनीष के खिलाफ सिवान के थाने में ऐसा कोई भी केस दर्ज नहीं है. फिलहाल हैदराबाद से सिवान आई कुल 4 सदस्यी टीम मनीष को अपने साथ लेकर गई है. जिसमें साइबर इंस्पेक्टर एस रेड्डी सहित कुल 4 लोग शामिल थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details