सिवानःबिहार के सिवान में होमगार्ड जवान से राइफल छिनतई का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने कुछ ही देर में राइफल छीनने वाला युवक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पड़कने के दौरान जवान और युवक के बीच छीना झपटी में राइफल टूट गई है. घटना जिले के स्टेशन रोड स्थित बंधन बैंक की है. बैंक में होमगार्ड जवान की तैनाती की गई थी.
यह भी पढ़ेंःVIDEO: बिहार में बुजुर्ग ने पड़ोसी पर तानी राइफल, फिर देखें क्या हुआ..
ग्राहक बनकर आथा युवकः जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड स्थित बंधन बैंक में होमगार्ड जवान की नित्यानंद पाठक की तैनाती गई थी. गुरुवार को रोज की तरह वह अपनी ड्यूटी पर तैनात था. इसी दौरान एक युवक बैंक में आया और बैंक में पहले इधर-उधर घूमता रहा. काफी देर घूमने के बाद अचानक जवान से पूछताछ करने लगा. फिर जवान को बोला कि 'मैं बैंक आया था रुपए नहीं मिल पाया, मैं जा रहा हूं'.
बातों में उलझाकर छीना राइफल: कुछ देर के बाद युवक फिर बैंक में आ गया और जवान से बात करने लगा. युवक ने कहा कि 'आज चेहल्लुम का मेला है. बिजली कट जायेगी'. इसी बीच होगार्ड जवान की राइफल झपट्टा मार छीन लिया और भागने लगा. राइफल लेकर भाग रहे युवक को जवान ने पीछा करना शुरू किया. भागने के क्रम में युवक रामराज्य मोड़ पर गिर गया, जिससे राइफल टूट गई. इस दौरान युवक को पकड़ लिया गया.
भागने के क्रम में राइफल टूटीः जवान ने युवक को पकड़ने के बाद इसकी सूचना नगर थाने को दी. गश्ती दल मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर थाना लेकर चली गयी. पकड़ा गया युवक शहर के नया किला नवलपुर निवासी हैं, जो एस्मैक के नशे में होने के कारण अपना नाम नहीं बता पा रहा है. युवक से पूछताछ की जा रही है. जवान ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
"बैंक में तैनात जवान नित्यानंद पाठक से राइफल छीन कर एक भाग रहा था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया हैं. जवान की राइफल टूट गयी है. जवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-सुदर्शन राम, थानाध्यक्ष, नगर थाना