सिवान:आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) और पूर्व विधायक फैयाज अहमद (Former MLA Fayaz Ahmed) ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. वहीं, राज्यसभा नहीं भेजे जाने से दिवंगत 'बाहुबल' नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाबअपनी पार्टी से खुश नहीं (Hena Shahab Supporters angry in Siwan) हैं. इस बीच, हिना शहाब के समर्थक सड़कों पर उतर आए है.
ये भी पढ़ें:राज्यसभा की रेस: एक मंच पर शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और सरकार ! ट्रेलर लॉन्च, पिक्चर अभी बाकी
सिवान में लगे लालू के खिलाफ नारे : मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ( Shahabuddin wife Hena Shahab ) को राज्यसभा टिकट नहीं मिलने पर समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा है. समर्थकों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लालू यादव मुर्दाबाद के नारे ( lalu murdabad slogans raised in siwan ) लगाए. समर्थकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने हिना शहाब का टिकट काटकर फैयाज अहमद को किस आधार पर उम्मीदवार बनाया है. पूरे बिहार से इसका (RJD) सफाया हो जाएगा. दोबारा फिर ये नहीं आ पाएगा. चार नंबर की पार्टी ये बनेगी. एक आदमी नहीं मिलेगा झंडा लगाने वाला, बिहार में लालू को उड़ा देंगे. बिहार से आरजेडी का नामोनिशान खत्म कर देंगे. बिहार से गए लालू.. थोड़ा सब्र करिए, मैडम का इंतजार करिए, मैडम जैसा आदेश देंगी, वैसा ही होगा.
''दो बार मीसा भारती को राज्यसभा क्यों भेजा गया, उनकी जगह हिना शहाब को क्यों नहीं भेजा गया? राष्ट्रीय जनता दल के लिए हमेशा खड़े रहने वाले शहाबुद्दीन के परिवार के साथ अन्याय किया गया है. कई दिनों से मैडम को राज्यसभा भेजने की मांग की जा रही थी. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. इससे हम सभी निराश है. अब वक्त आ गया है जब पार्टी से हिना शहाब को इस्तीफा दे देना चाहिए.''- हिना शहाब के समर्थक
ये भी पढ़ें:
क्या हीना शहाब आरजेडी छोड़ेंगी?: समर्थकों की नाराजगी के बाद सवाल ये है कि क्या हीना शहाब आरजेडी छोड़ेंगी?. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, 'वो सभी लोगों से राय लेंगी और जो सबकी सलाह होगी वो उसे अमल करेंगी. पूरे बिहार के लोग मेरे अपने हैं और मैं भी उनको अपने परिवार का हिस्सा मानती हूं. इसलिए, आवाम की आवाज को सुनने के बाद ही राजद छोड़ने का फैसला लिया जाएगा.
"हम अपने लोगों के साथ इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं. बिहार के लोग मेरे परिवार की तरह हैं और मैं कोई भी फैसला लेने से पहले हर समर्थक के साथ इस पर चर्चा करूंगी. पूरे बिहार में जहां-जहां हमारे समर्थक हैं, उन सभी लोगों से राय-मशविरा के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा और जो भी फैसला कार्यकर्ताओं द्वारा लिया जाएगा, उसको हम सहर्ष स्वीकार करेंगे.''- हीना शहाब, दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी
बैठक से गायब रहे हरिशंकर यादव: दरअसल, शुक्रवार को हीना शहाब सीवान के एक निजी होटल में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुईं, जहां शहाबुद्दीन के समर्थकों ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेजने के फैसले को लेकर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी की. बैठक को जिला स्तरीय राजद नेताओं द्वारा बुलाया गया था और राजद विधायक सीवान के अवध बिहारी चौधरी, सिवान के बढरिया के बच्चा पांडे, सीवान के रघुनाथपुर के हरिशंकर यादव और एमएलसी विनोद जायसवाल मौजूद नहीं थे. बता दें कि ये वहीं हरिशंकर यादव है जो हिना शहाब को टिकट नहीं मिलने से नाराज थे.
BJP के मंच पर दिखीं थी हिना शहाब : इस बीच चर्चा ये भी है कि शहाबुद्दीन परिवार की अनदेखी से नाराज हिना शहाब पाला बदल सकती है. शहाबुद्दीन के निधन के बाद जिस तरह से आरजेडी ने शहाबुद्दीन परिवार से दूरी बनाकर रखी है, ऐसे में कहा जा रहा है कि हिना शाहब जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं. दरअसल, पिछले दिनों, सिवान जिला के दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रविवार को 75वां आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha), बिहार बीजेपी के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal pandey) और जेडीयू के कई विधायकों के साथ पहली बार शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Hena Shahab) मंच पर दिखीं थी. एक मंच पर बीजेपी नेता और हिना शहाब को देखकर अब कई तरह की चर्चा हो रही हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP