बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान के इस दुर्गा पंडाल में दिखेगी अयोध्या के राम मंदिर की झलक, मां दुर्गा के साथ इन देवताओं की प्रतिमा होगी विराजित - सिवान में दुर्गा पूजा

कोरोना काल के दो साल के बाद इस बार शारदीय नवरात्र काफी धूमधाम से मानेगा. इसकी बानगी सिवान सहित जिले के 19 प्रखंडों के विभिन्न चौक चौराहों पाए दिख रही है. इस बार चर्चा का विषय ये पंडाल है. जिसको बनाने के लिए पश्चिम बंगाल तथा अन्य प्रदेशों से कुशल कारीगरों को बुलाकर बनवाया जा रहा है. सिवान में अयोध्या के श्रीराम मंदिर के तर्ज पर दुर्गा पंडाल देखने को मिलेगा. यह पंडाल सिवान शहर के ललित बस स्टैंड मे सद्भावना दुर्गा पूजा सेवा समिति के द्वारा इसे बनवाया जा रहा है (Ayodhyas Shri Ram temple will in Siwan).

नवरात्र
नवरात्र

By

Published : Sep 29, 2022, 7:03 AM IST

सिवान: जिले में इस साल नवरात्र पूजा काफी धूमधाम से मनाने की तैयारी है. इसके लिए पूजा पंडाल समिति पूरे जोर-शोर से तैयारी कर रही है. सिवान शहर के ललित बस स्टैंड में बनने वाला पंडाल जिले का सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र होता है. यहां सिवान जिले के अलावे दूसरे जिले से भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भव्य पंडाल और मां दुर्गा की प्रतिमा देखने के लिए आते हैं. इस बार यहां अयोध्या के श्री राम मंदिर की तर्ज पर दुर्गा पंडाल बनाया जा रहा है (Ayodhyas Shri Ram temple will in Siwan). इसको बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों को बुलाया गया है. बता दें कि कोरोना के कारण पिछले दो साल दुर्गा पूजा नहीं मनायी जा सकी थी.

इसे भी पढ़ेंः दुर्गा पूजा की गाइडलाइन जारी: पटना के पंडालों में डीजे पर डीएम ने लगाया प्रतिबंध



पश्चिम बंगाल से कारीगरों की टीम आयीः सिवान शहर के ललित बस स्टैंड में सद्भावना दुर्गा पूजा सेवा समिति के द्वारा 2001 से पंडाल निर्माण कराया जाता है. भव्य मां दुर्गा की प्रतिमा बनाई जाती है. ललित बस स्टैंड में अयोध्या के श्री राम मंदिर की तर्ज पर बनने वाला पंडाल निर्माण में करीब 20 लाख रुपए खर्च का अनुमान है (pandal built in Siwan at cost of 20 lakh). यह पंडाल 120 फुट ऊंचा 100 फुट चौड़ा बनाया जा रहा है. इसके लिए पश्चिम बंगाल से 20 कारीगरों की टीम लगभग डेढ़ महीने से पंडाल निर्माण में लगी है. वही इस पंडाल में भगवान श्री राम, भगवान शिव शंकर, मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, कृष्ण भगवान की प्रतिमा के साथ मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा देखने को मिलेगी, जो अयोध्या के श्री राम मंदिर के रूप में बने इस पंडाल में विराजेंगे.

इसे भी पढ़ेंः Navratri में डॉक्टर से जानिए कैसा हो व्रत का आहार और पंडित जी से जानें मां दुर्गा का पसंदीदा भोग



दूसरे जिले से भी लोग पहुंचते हैंः सद्भावना दुर्गा पूजा सेवा समिति के सदस्य राजन कुमार ने बताया कि हम लोग 2001 से सद्भावना दुर्गा पूजा सेवा समिति के तत्वधान में यहां भव्य पंडाल का निर्माण कराते हैं. जहां प्रतिवर्ष अलग-अलग मंदिरों के तर्ज पर पंडालों का निर्माण कराया जाता है. प्रतिवर्ष मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की जाती है. जहां सिवान, छपरा, गोपालगंज के लाखों श्रद्धालु नवरात्रि में इस पंडाल का दर्शन और मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं.

हाथी के सूंड से जलवर्षा की जाएगीः पंडाल के बाहर थर्माकोल से भव्य शिवलिंग बनाया गया. थर्माकोल से ही बने हाथी के सूंड से उसपर जलवर्षा की जाएगी. वहीं श्रदालुओं की भीड़ को लेकर भी खास एहतियात बरती जाएगी. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग लाइन बनाकर दर्शन करने को मिलेगा. सदस्य राजन कुमार ने बताया कि स्थानीय मुफस्सिल थाना और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गयी हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने का आग्रह किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details