बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूजा करने मंदिर जा रही लड़की को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

सिवान में सड़क हादसा (Road Accident in Siwan) हुआ है. एक तेज रफ्तार बाइक ने 16 वर्षीय लड़की को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान में सड़क हादसा
सिवान में सड़क हादसा

By

Published : Apr 6, 2022, 8:00 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में एक लड़की की सड़क हादसे में मौत (girl died in road accident) हो गई. वह अपने घर से सुबह चार बजे पूजा करने मंदिर जा रही थी. तभी तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से लड़की को घायल अवस्था में सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन पटना पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:सड़क हादसे में पिता की मौत.. बेटे की हालत नाजुक, 15 दिन बाद होनी है बेटी की शादी

बाइक सवार घटनास्थल से फरार:जानकारी के मुताबिक यह हादसा ओपी थाना क्षेत्र के मटुक छपरा गांव के पास हुआ. मृतका की पहचान पपौर गांव निवासी संजय तिवारी की पुत्री अंशु कुमारी (16) के रूप में हुई है. अंशु सुबह चार बजे पास के मंदिर में पूजा करने जा रही थी. तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी और फिर मौके से फरार हो गया. जब लोगों को सूचना मिली तो इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंची. लड़की की मौत के बाद पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी की. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेज दिया. पुलिस आरोपी बाइक सवार को पकड़ने के लिए जांच में जुट गई है. इधर, मृतका के घर कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वे आरोपी बाइक चालक को पकड़ने की मांग कर रहे है.

यह भी पढ़ें:बेगूसराय में बैंककर्मी की सड़क हादसे में मौत, रात भर गड्ढे में पड़ा रहा शव

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details