सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलऊ गांव में होली के दिन डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसको सुलझाने गए पूर्व सैनिक की लोगों ने ईंट पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.
सिवान: विवाद सुलझाने गए पूर्व सैनिक की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव का माहौल
सिवान में दो पक्षों में हुए विवाद को सुलझाने गए सेना के पूर्व जवान की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ कर रही है.
ईंट पत्थर से पीट-पीटकर की हत्या
मृतक की पहचान बलऊ गांव निवासी स्व.जगदीश प्रसाद के पुत्र 55 वर्षीय रिटायर्ड आर्मी के जवान राजेन्द्र प्रसाद के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि होली के दिन डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. वहीं, मामले को सुलझाने गए सेना के पूर्व जवान पर लोग ईंट पत्थर से हमला करने लगे. अपराधियों ने ईंट पत्थर से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया
वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद महाराजगंज डीएसपी हरीश शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. जिसको देखते हुए पुलिस पूरे गांव में कैंप कर रही है.