सिवान:बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के काफी चहेते कहे जाने वाले सिवान जिले के बड़हरिया के चर्चित जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह (Former JDU MLA Shyam Bahadur Singh) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. वो सोशल साइट पर काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, इधर के तीन-चार दिनों के भीतर जिले में लगातार कई आपराधिक घटनाएं घट चुकी हैं. जिसके बाद से जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर ने अपने फेसबुक पेज पर यह पोस्ट किया है कि, जब तक अपराधियों का एनकाउंटर नहीं होगा, सिवान में अपराध रूकने वाला नहीं है. जिला प्रशासन को इस पर विचार करना चाहिए. इस पोस्ट के बाद श्याम बहादुर सिंह को लगातार लोग तमाम सोशल ग्रुप और सोशल साइट पर जमकर ट्रोल (Shyam Bahadur Singh Post Viral) कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-VIDEO: CM नीतीश के पूर्व MLA का 'डर्टी डांस', नर्तकियों संग खूब लचकाई कमर
श्याम बहादुर सिंह का पोस्ट वायरल :श्याम बहादुर सिंह जिले के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू के पूर्व विधायक हैं. 2020 में इन्हें आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे, बच्चा पांडे ने हरा दिया था. हालांकि, श्याम बहादुर सिंह पिछले कई वर्षों से नर्तकियों के साथ ठुमके लगाने को लेकर काफी सुर्खियां बटोरने का काम करते आ रहे हैं. वहीं, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह शराबियों का सम्मेलन भी कराने को लेकर एक बार खूब चर्चा में थे और इधर तकरीबन 10 रोज पहले गोपालगंज के उपचुनाव में जेडीयू में रहते हुए. श्याम बहादुर सिंह ने एक बयान दिया था कि, मैं बीजेपी की कुसुम देवी को मदद करूंगा. जिसके बाद से प्रदेश जेडीयू ने श्याम बहादुर सिंह पर एक्शन भी लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, उनसे जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने स्पष्टीकरण भी मांगा है.
श्यामबहादुर सिंह का डांस होता रहता है वायरल :श्याम बहादुर सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर अपने स्पष्टीकरण का जवाब भी दिया है. श्याम बहादुर सिंह भले ही आज बड़हरिया के विधायक नहीं है. लेकिन वह ऐसा ऐसा कारनामा करते रहते हैं, ताकि लोगों के बीच चर्चाओं में बने रहे और फिर से यही कारण है कि श्याम बहादुर सिंह ने अपने फेसबुक पेज से लेकर तमाम सोशल साइट्स पर यह पोस्ट किया है, कि जब तक अपराधियों का एनकाउंटर नहीं होगा, सिवान में अपराध रूकने वाला नहीं है. जिला प्रशासन को इस पर विचार करना चाहिए.
अब तो शायद यही लग रहा है कि श्याम बहादुर अपनी पार्टी में रहकर भी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसके पीछे उनकी मंशा क्या है, यह कुछ समझ में नहीं आ रहा है. हालांकि उन्होंने कुछ दिनों पहले बयान दिया था कि मैं आने वाले समय में सिवान से लोकसभा का चुनाव भी लड़ूंगा. बताते चलें कि पिछले 3 नवंबर को गोपालगंज में जो बिहार विधानसभा का उपचुनाव हुआ था. उसमें उन्होंने भाजपा कैंडिडेट को समर्थन देने की बात कहकर फंस गए थे. जिसका कारण उन्होंने परिवारिक सम्बंध बताया था.