बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan News: सिवान में पांच कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे - ईटीवी भारत न्यूज

सिवान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अपराध की योजना बनाते समय कुल 5 अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक देसी कट्टा, दो गोली, तीन चाकू, तीन लूट के मोटरसाइकिल तीन मोबाइल और 9500 रुपए लूट का बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में गिरफ्तार अपराधी की जानकारी देते एसपी
सिवान में गिरफ्तार अपराधी की जानकारी देते एसपी

By

Published : Mar 14, 2023, 7:00 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में पुलिस बड़ी कार्रवाई की है. अपराध (Criminal arrested in Siwan) की योजना बनाते 5 कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर दरौली थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ हनुमान मंदिर पहुंची. पुलिस को देकर अपराधियों मोटरसाइकिल छोड़ भागने लगे पुलिस ने दौड़ा कर लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से बंदूक, गोली, चाकू आदि, बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें :Siwan News: दारोगा की वर्दी पहनकर ब्वॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी महिला, डायल 112 की टीम ने किया गिरफ्तार

पूछताछ में अपराधियों के उगले कई राज:सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने घटना की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी हिमांशु ने बताया कि अपने सहकर्मी के साथ मिलकर कई जगहों पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. उसने बताया कि 6 जनवरी 2023 को हनुमानपुर मठिया के पास गैस पिकअप गाड़ी से 80 हजार पांच सौ रुपये और मोबाइल की लूट लिया था.

बंधन बैंक कर्मी से छिनतई की बात कबूला:पूछताछ में अपराधी ने बताया कि 26 दिसंबर को सरना पुल के आगे बंधन बैंक कर्मी से रुपयों से भरा छिनतई की घटना में शामिल थे. वहीं 3 जनवरी को सागर राय के टोला एवं कम कर टोला के बीच मैरवा के उत्कर्ष बैंक के स्टाफ से कलेक्शन का पैसा छीन लेने की भी बात कबूल की है. 2 मार्च को जीरादेई थाना क्षेत्र के बांग्ला स्कूल के पास लूट करने में असफल रहने पर दुर्गेश राम एवं हिमांशु को गोली मारकर जख्मी कर देने का घटना भी स्वीकार किया है.

अपराधियों की पहचान:अपराध की योजना बना रहे थे अपराधियो को पुलिस ने धर दबोचा है. जिनका नाम हिमांशु सिंह पिता महातम सिंह जो सरना पंचायत का रहने वाला है. दूसरा कृष्णा से पिता ललन सिंह जेपी सागर सराय के टोला का निवासी है. तीसरा अखिलेश सिंह उर्फ बुटूल सिंह पिता शैलेन्द्र सिंह, वहीं इंसान अंसारी पिता शहाबुद्दीन अंसारी खैराती गांव का है और पांचवा अपराधी राज सिंह पिता कप्तान सिंह जोगिया थाना दरौली का रहने वाला है.

"अपराध की योजना बनाते समय कुल 5 अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक देसी कट्टा, दो गोली, तीन चाकू, तीन लूट के मोटरसाइकिल तीन मोबाइल और 9500 रुपए लूट का बरामद किया गया है. पकड़े गए अपराधियों में कृष्णा से राज सिंह पर एवं अखिलेश पर पहले से अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं."-शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी, सिवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details