बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में सीएसपी कैशियर को गोली मारकर साढ़े पांच लाख की लूट - गुठनी थाना क्षेत्र

सीएसपी संचालक इस बात से काफी दहशत में हैं कि लगातार उनके साथ इस तरह की घटना घट रही है. पिछले कुछ दिन पहले भी बड़हरिया के बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से लूट की घटना सामने आई थी.

सिवान
सिवान

By

Published : Sep 2, 2020, 2:19 PM IST

सिवानः जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर स्थित एसबीआई के सीएसपी कैशियर से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना तब हुई जब वो मैरवा मेन शाखा से कैश लेकर आ रहे थे, तभी अपराधियों ने उनसे सारे रुपये लूट लिए. इस दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली भी मारी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें सिवान रेफर कर दिया गया है.

5 लाख 67 हजार की लूट
जानकारी के अनुसार दरौली थाना के करनई गांव निवासी सुरेश चौबे के 35 वर्षीय पुत्र मंकेश्वर चौबे स्टेट बैंक मैरवा के मुख्य शाखा से रुपये निकाल कर आ रहे थे. इसी बीच टेकनिया और धनवती के बिच चार पांच की संख्या में दो बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली चलाई जो मंकेश्वर के जांघ में लगी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. उसके बाद अपराधी 5 लाख 67 हजार लूटकर वहां से फरार हो गए.

घायल सीएसपी कैशियर को आनन फानन में स्थानीय लोगों और परिजनों की सहायता से सिवान सदर अस्पताल भेज दिया गया. फिरहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

हमेशा होती है लूट की घटना
सीएसपी संचालक इस बात से काफी दहशत में हैं कि लगातार उनके साथ इस तरह की घटना घट रही है. पिछले कुछ दिन पहले भी बड़हरिया के बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से लूट की घटना सामने आई थी. जिससे सीएसपी के संचालकों को ग्राहकों के सेवा में दिक्कत हो रही है और वह अपना काम अच्छी तरह से नहीं कर पा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details