सिवान:सिवान में कानून की धज्जियां उड़ाते हुए ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग (Firing In Siwan) की गई. बताया जा रहा है कि, मुखिया बनने की खुशी में जमकर फायरिंग की गई है. जीत के जश्न में गोलीबारी करने का वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दरौंदा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार उर्फ केके सिंह (Former Assembly Candidate KK Singh) पिस्टल और रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: हर्ष फायरिंग के दौरान वरमाला के लिए खड़ी दुल्हन को मार दी गोली
सिवान में मुखिया प्रत्याशी के जीत के बाद समर्थकों के द्वारा जीत का जश्न मनाने के दौरान कानून की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, समर्थक हाथों में हथियार लहराते हुए हवाई फायरिंग कर रहे हैं. यह वायरल वीडियो करीब 10 दिन पूर्व का दरौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर पंचायत का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दरौंदा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी केके सिंह भी पिस्टल से हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: 'आज पूरा क के जाइब आपन मन... भले धन...', एतना गोली मारा कि शामियाना धुआं-धुआं हो गया