सिवान: बिहार के सिवान में गोलीबारी (Firing In Siwan) की घटना हुई है. यहां बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से टाइल्स शोरूम पर अंधाधुंध फायरिंग (Firing At Tiles Showroom In Siwan) की है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मामला बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़सरा रोड का है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक के बाद एक लगातार फायरिंग हुई है. जिससे इलाके में तनाव का माहौल है. उक्त शोरूम इलाके के जाने-माने व्यक्ति धर्मनाथ सिंह का है.
यह भी पढ़ें:बेतिया फायरिंग: 10 साल की उम्र से जल रही थी बदले की आग, मां थी वजह
बदमाशों ने मांगी शोरूम मालिक से रंगदारी:नगर पंचायत के चेयरमैन प्रत्याशी व शोरूम मालिक धर्मनाथ सिंह के अनुसार वह शाम को अपने दुकान पर कुछ लोगों के साथ बैठे थे. तभी बाइक पर सवार चार की संख्या में आए. उनमें से एक ने उनसे रंगदारी के लिए फोन आने के बारे में पूछा. इसके बाद अपराधी हथियार निकालकर कर फायरिंग करने लगे. वहां मौजूद लोग दुकान की छत पर भाग गए और एक रूम में जाकर छुप गए. इस दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें:बेतिया फायरिंग: 10 साल की उम्र से जल रही थी बदले की आग, मां थी वजह
कई राउंड फायरिंग, मांग 25 लाख की रंगदारी:धर्मनाथ सिंह का कहना है कि गोलीबारी के पहले मुझे एक फोन आया था. जिसमें 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी. ठीक उसके बाद गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. वह किसी तरह भाग कर जान बचाई है. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने करीब 12-13 राउंड गोलीबारी की है. जिससे आसपास में तनाव का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.