बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाईटेंशन तार से 41 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग - सिवान में गेहूं की फसल में लगी आग

सिवान के असांव थाना क्षेत्र के सहसरांव, पिपरा और कटवार गांव के बीच स्थित चंवर में मंगलवार की दोपहर बिजली के हाईटेंशन तार टूटने से आग लग गई. आग की वजह से 41 बीधा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

गेहूं की फसल में लगी आग
गेहूं की फसल में लगी आग

By

Published : Mar 30, 2021, 7:33 PM IST

सिवान: असांव थाना क्षेत्र के सहसरांव, पिपरा और कटवार गांव के बीच स्थित चंवर में मंगलवार की दोपहर बिजली के हाईटेंशन तार टूटने से आग लग गई. जिससे लगभग 41 बीधा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी और ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. वहीं, अगलगी से लाखों की संपत्ति नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-भागलपुर में आग से झुलसकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

आग से 41 बीघा में फसल जलकर राख
किसानों ने बताया कि चंवर में अचानक से विद्युत प्रवाहित हाईटेंशन तार के टूटकर गिर जाने से गेहूं की फसल में आग लग गई. जिससे खेत मे धुंआ के साथ आग की तेज लपटें उठने लगी. तेज हवा के साथ लपटें विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते लगभग 41 बीघा में लगी फसल जलकर राख हो गई. पीड़ित किसानों में श्रीराम यादव, हरेंद्र यादव, सूर्यमन भगत, दयानंद शर्मा, धर्मजीत भगत, राजाराम यादव, झुनझुन यादव समेत 77 किसानों का नाम शामिल है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

दमकल की गाड़ी लेट पहुंचने से नाराज ग्रामीण
आग लगने पर ग्रामीणों की ओर से इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन, पुलिस और अग्निशमन केंद्र को दी गई. इसके बावजूद दमकल की गाड़ी को पहुंचने में काफी देर हो गई. जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. हालांकि, लंबे क्षेत्र में आग लगने से दमकल की वाहनों को भी आग बुझाने में कई घंटे समय लगा. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय से दमकल की गाड़ी पहुंच गई होती तो लाखों का नुकसान नहीं होता.

'आग लगने की सूचना मिली है. लगभग 25 एकड़ में लगे गेहूं की फसल आग से बर्बाद होने की सूचना है. आग लगने के कारणों की छानबीन की जा रही है. जल्द ही नुकसान का आकलन कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.'-रामेश्वर राम, अंचलाधिकारी

जनप्रतिनिधियों ने की मुआवजे की मांग
आग लगने की सूचना पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य योगेंद्र यादव, सोहिला गुप्ता, मुखिया उधो यादव, भाकपा माले पंचायत सचिव दिनानाथ राम, बीडीसी जयप्रकाश साह, साहेब सिंह विजेता, श्रीभगवान शाह, बिपुल सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने अंचलाधिकारी और बिजली विभाग के अधिकारियों को घटना से अवगत कराकर पीड़ित किसानों के क्षतिपूर्ति का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details