सिवानः बिहार के सिवान में किराना दुकान में लगी आग (Fire In Shop In Siwan) से 15 लाख का नकसान हो गया. घटना के दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. मामला हुसेनगंज थाना क्षेत्र के फाजिलपुर का बताया जा रहा है. जहां देर रात किराना दुकान में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था. घटना का कारण का पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ेंःपटना के मसौढ़ी में कई घरों में लगी आग, लाखों के नुकसान का अनुमान
पुलिस जांच में जुटीःघटना के सम्बंध में बताया जाता है कि किराना दुकान अलाउद्दीन अंसारी का है. रोज की तरह वह बीती रात भी दुकान बन्द कर घर चला गया था. तभी सुबह खबर मिली कि दुकान में आग लग (Fire In Siwan) गयी है. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम एव स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. तब तक बहुत कुछ जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
"दो दिन पूर्व ही दुकान में सारा सामान भरा गया था. तभी बीती रात कैसे आग लगी पता नहीं चला. जब आकर देखा तो सारा सामान चल चुका था. लगभग 15 लाख का नुकसान हुआ है."-अलाउद्दीन अंसारी, दुकानदार