सिवान: जिले में एक आग लगने की घटना सामने आई है. एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.आग लगने के कारण दुकान जलकर खाक हो गई. स्थानीय लोगों और दमकल की गाड़ियां के मदद से काबू पर पाया जा सका. अगलगी में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
जिले के टाउन थाना रोड में स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. लोगों ने बताया कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. आग की लपटे तेज होने से बगल की दुकान भी इसकी चपेट में आ गया. इससे दुकान में रखे लाखों के कपड़े जलकर राख बन गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी.