सिवानः बिहार के बड़हरिया से आरजेडी के विधायक बच्चा पांडेय और पूर्व एमएलसी टुन्ना जी पांडेय पर 50 लाख रुपये चोरी करने का आरोप (FIR on RJD MLA Bachcha Pandey and Tunnaji Pandey ) लगा है. यह आरोप उनके चचेरे भाई ने लगाया है. दरौली थाना क्षेत्र के नेतवार गांव निवासी अवशेश्वर पांडेय के पुत्र राकेश पांडेय ने दोनों पर घर में घुसकर 50 लाख रुपये की चोरी करने की एफआईआर दरौली थाने में कराई है.
इसे भी पढ़ें- श्याम बहादुर सिंह की टुन्ना पांडेय को नसीहत, 'मोदी-नीतीश से मांगे माफी और राजनीति छोड़ पुराने धंधे में लौट जाएं'
राकेश पांडेय ने दरौली थाना को दिए आवेदन में बताया कि वे बिहार से बाहर रहकर नौकरी करते हैं. घर के सभी सदस्य भी बाहर रहते हैं. पूर्व एमएलसी टुन्ना जी पांडेय और बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय उनके चचेरे भाई हैं. दोनों का घर एक ही बाउंड्री के अंदर है. उन्होंने बताया कि दोनों भाई मिलकर उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं.
चोरी और एफआईआर के संबंध में राकेश पांडेय ने बताया कि उनकी बहन किरण देवी, जिनकी शादी नौतन थाना क्षेत्र के बिगही गांव में हुई है, वे अनाज बंटवाने के लिए गांव आईं तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर से सभी कीमती सामान की चोरी हो गयी है. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद वे सिवान तो पहुंचे लेकिन दोनों भाइयों के डर से घर पर नहीं जा सके.