बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD विधायक बच्चा पांडेय और पूर्व MLC टुन्ना जी पांडेय पर FIR, 50 लाख चोरी का आरोप - बिहार लेटेस्ट न्यूज

आरजेडी विधायक बच्चा पांडेय और पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय पर उनके चचेरे भाई ने एफआईआर दर्ज करवाया है. यह एफआईआर चोरी करने के आरोप में दर्ज करवाई गई है. चचेरे भाई राकेश पांडेय ने घर से 50 लाख रुपये की चोरी करने का आरोप (Bachcha Pandey Tunnaji Pandey Accused OF 50 lakhs Steal) लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

बच्चा पांडेय और टुन्ना जी पांडेय पर FIR
बच्चा पांडेय और टुन्ना जी पांडेय पर FIR

By

Published : Dec 28, 2021, 11:50 AM IST

सिवानः बिहार के बड़हरिया से आरजेडी के विधायक बच्चा पांडेय और पूर्व एमएलसी टुन्ना जी पांडेय पर 50 लाख रुपये चोरी करने का आरोप (FIR on RJD MLA Bachcha Pandey and Tunnaji Pandey ) लगा है. यह आरोप उनके चचेरे भाई ने लगाया है. दरौली थाना क्षेत्र के नेतवार गांव निवासी अवशेश्वर पांडेय के पुत्र राकेश पांडेय ने दोनों पर घर में घुसकर 50 लाख रुपये की चोरी करने की एफआईआर दरौली थाने में कराई है.

इसे भी पढ़ें- श्याम बहादुर सिंह की टुन्ना पांडेय को नसीहत, 'मोदी-नीतीश से मांगे माफी और राजनीति छोड़ पुराने धंधे में लौट जाएं'

राकेश पांडेय ने दरौली थाना को दिए आवेदन में बताया कि वे बिहार से बाहर रहकर नौकरी करते हैं. घर के सभी सदस्य भी बाहर रहते हैं. पूर्व एमएलसी टुन्ना जी पांडेय और बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय उनके चचेरे भाई हैं. दोनों का घर एक ही बाउंड्री के अंदर है. उन्होंने बताया कि दोनों भाई मिलकर उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं.

चोरी और एफआईआर के संबंध में राकेश पांडेय ने बताया कि उनकी बहन किरण देवी, जिनकी शादी नौतन थाना क्षेत्र के बिगही गांव में हुई है, वे अनाज बंटवाने के लिए गांव आईं तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर से सभी कीमती सामान की चोरी हो गयी है. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद वे सिवान तो पहुंचे लेकिन दोनों भाइयों के डर से घर पर नहीं जा सके.

बहन के द्वारा ही पता चला कि बेटी की शादी के लिए रखे गहने, परिवार के सदस्यों के गहने और कीमती सामान की चोरी कर ली गई है. घर में रखे बक्शे को तोड़कर सामान लूटे गए हैं. उन्होंने बताया कि घर से लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई है.

राकेश ने चोरी का आरोप टुन्ना पांडेय और बच्चा पांडेय पर ही लगाया है. उन्होंने कहा कि घर में घुसने का रास्ता सिर्फ उनके घर के छत से ही है. इस मामले में राकेश ने टुन्ना और बच्चा बच्चा पांडेय के अलावे अभिषेक पांडेय उर्फ मुनमुन पांडेय को भी आवेदन में नामजद किया है. राकेश पांडेय ने मीडिया को बताया कि उन्हें जान से मारने के लिए टुन्ना पांडेय के द्वारा एक सुपारी किलर को 3 लाख रुपये भी दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- टुन्ना पर निलंबन की कार्रवाई 'मजबूरी' या 'गठबंधन धर्म', क्या कहती है शीर्ष नेताओं की 'चुप्पी' ?

हालांकि, टुन्ना पांडेय ने आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है. टुन्ना पांडेय ने कहा कि राकेश पांडेय को विरोधियों ने अपने साथ मिला लिया है और अब हमें फंसाने की कोशिश की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details