सिवान: बिहार के सिवान में पुलिस गश्ती के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग(Constable killed In Firing In Siwan) की थी. इस गोलीबारी में सिपाही वाल्मीकि यादव (Constable Valmiki Yadav) को पेट और सीने में गोली लग गयी. आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद घायल सिपाही को मृत घोषित कर दिया. सिपाही की मौत की खबर लगते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी. मृत सिपाही को पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी है.
यह भी पढ़ें:सिवान में पटना के सिपाही की मौत: बेटी ने की 1 करोड़ रुपये और नौकरी की मांग
पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग:मृत सिपाही वाल्मीकि यादव (39 वर्ष) सिसवन पुलिस स्टेशन में सिपाही के पद पर तैनात थे. वह पटना जिले के मसौढ़ी का रहने वाला थे. वे मूल रूप से पटना के मसौढ़ी जिले के रहने वाले थे. ड्यूटी के दौरान वे छापेमारी करने पुलिस टीम के साथ गए थे. तभी बाइक सवार अपराधियों ने पूरी टीम पर गोलीबारी कर दी और फरार हो गए. जिसमें मृत सिपाही और एक बुजुर्ग को गोली लगी थी. फिलहाल घायल बुजुर्ग का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं सिपाही के मौत के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम कराया गया.
यह भी पढ़ें:सिवान में पुलिस गश्ती दल पर हमला, अपराधियों की फायरिंग में एक सिपाही की मौत
नम आंखों से दी मृत सिपाही को विदाई:पोस्टमार्टम के बाद शहीद सिपाही को पुलिस लाइन लाया गया और पूरे राजकीय सम्मान के साथ पुलिसकर्मियों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. सिपाही की मौत से पुलिस महकमे में काफी गुस्सा है. इस पूरे मामले पर ASI सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि थाना प्रभारी को 3-4 सिपाही लेकर छापेमारी करने की क्या जरूरत थी. वहीं एसपी ने कहा कि जांच टीम गठित की गई है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.