सीवान: जिले में अपराधियों के हौसले इन दिनों चरम पर हैं. आज फिर इंजीनियर के पुत्र का अपहरण कर लिया गया. अपराधियों ने परिवार से 50 लाख फिरौती की मांग की है. अपहृत बुधवार 3 बजे दोपहर से गायब है.
बताया जा रहा है कि स्वर्गीय सुरेंद्र पटेल का पुत्र राहुल सीवान के महादेव में रहता था. वहीं, अपनी बड़ी मां और बहन के साथ रहकर पढ़ाई किया करता था. लेकिन बुधवार दोपहर 3 बजे से जब वह गायब दिखा तो परिवार वालों को चिंता हुई. इसके बाद उन्होंने खोजबीन शुरू की.
खोजबीन के बाद नहीं मिला राहुल
सभी जगह खोजने के बाद भी राहुल जब नहीं मिला तो परेशान होकर परिवार वालों ने इसकी सूचना गांव वालों को दी. गांव वाले सीवान उसे खोजने के लिए सीवान स्थित मकान पर पहुंचे, लेकिन राहुल यहां भी नहीं मिला.