बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईंट लदे ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत

बिहार में हर साल हजारों लोगों की जान सड़क हादसे में चली जाती है. इसकी बड़ी वजह सड़क पर बेलगाम दौड़ती तेज रफ्तार गाड़ियां और अनट्रेंड ड्राईवर हैं. ताजा मामला जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गढ़े में पलट गया.

सिवान
ईंट लदे ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत

By

Published : Apr 11, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 10:32 PM IST

सिवान: जिले में फिर एक बार तेज रफ्तार का कहरदेखने को मिला. जहां जीबी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित एसएच 73 पर रविवार को ईट लेकर आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गढ़े में पलट गया. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक मुन्ना मियां की मौत मौके पर हो गई. वहीं, ट्रैक्टर पर सवार दो युवकों कूदकर अपनी जान बचाई.

ये भी पढ़ें...सड़क हादसे में महिला की मौत, 2 घायल, मुआवजे की मांग पर सड़क जाम

ट्रैक्टर पलटने से मौत
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिला निवासी मृत ट्रैक्टर चालक मुन्ना मिया दीनदयालपुर गांव स्थित अपने ससुराल में रहता था. वह कर्णपुरा गांव में उदय सिंह के ईंट भट्ठा के लिए ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता था. रविवार को ईंट लदी टाली को ले जाने के दौरान माधोपुर गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से दबकर उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें...VIDEO: इतनी हैवानियत तालिबान में भी नहीं होगी, एक घसीटता रहा, दूसरा पीटता रहा

पोस्मार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, अवर निरीक्षक ध्रुप प्रसाद सिंह, थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्मार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर और ट्राली को जब्त कर लिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा गया है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर व ट्राली को जब्त कर लिया गया है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details