सिवान:बिहार के सिवान में दरौंदा थानाध्यक्ष को निलंबित (Draunda SHO Suspended In Siwan) कर दिया गया है. दरौंदा थानाध्यक्ष कैप्टेन शहनवाज हुसैन (Daronda SHO Captain Shahnawaz Hussain) को निलंबित किया गया है. सिवान एसपी शैलेश कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दरौंदा थानाध्यक्ष कैप्टेन शहनवाज हुसैन को निलंबित कर दिया. लगातार हो रही हत्या की वारदातों के साथ-साथ दो दिन पूर्व मुखिया पति की हत्या के बाद सीवान एसपी ने ये बड़ी कार्रवाई की है. जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. अधिकारियों के हाथ-पांव फूले हुए हैं. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि अब क्या होगा?.
ये भी पढे़ं-फिर गिरी पुलिस स्टेशन डायरी में अनियमितता पाये जाने पर गाज, मझौलिया थानाध्यक्ष निलंबित