सिवान: बिहार सरकार लाख शराबबंदी को लेकर कड़े कानून बना दे. लेकिन, शरबा माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन शराब की तस्करी होती ही रहती है. ताजा मामला जिले बैलहट्टा पोखरा क्षेत्र का है. यहां डॉग स्क्वायड की टीम ने 35 बोटल शराब बरामद की है.
सिवान: डॉग स्क्वायड की टीम ने बरामद की 35 बोतल शराब - dog squad team
गुप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन और डॉग स्कावयड की टीम ने छापेमारी की है. डॉग की टीम में कॉन्स्टेबल रैंक का अधिकारी ने बड़े ही सूझबूझ से इसे पकड़ा है.
बरामद शराब
बताया जाता है कि ये शराब की खेप छपरा से सिवान लाई गई है. गुप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन और डॉग स्कावयड की टीम ने छापेमारी की है. डॉग की टीम में कॉन्स्टेबल रैंक का अधिकारी ने बड़े ही सूझबूझ से इसे पकड़ा है.
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
डॉग स्कावयड टीम के अधिकारी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि बैलहट्टा इलाके में शराब छिपा कर रखी गई है. जिसकी छापेमारी के लिए डॉग को विशेष ट्रेनिंग दी गई और शराब को पकड़ा गया.