बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Sadar Hospital में OPD सेवा बाधित, डॉक्टर की पिटाई करने की आरोपी राजद नेत्री की गिरफ्तारी की मांग - सिवान में ओपीडी सेवा बाधित

सिवान के सदर अस्पताल में आज गुरुवार को डॉक्टरों ने ओपीडी का बहिष्कार किया. वे बसन्तपुर में राजद नेत्री के द्वारा डयूटी पर तैनात डॉक्टर की पिटाई के बाद कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस दौरान दूर दराज इलाके से आये मरीजों को परेशानी हुई. पढ़ें, विस्तार से.

सिवान में डॉक्टर की पिटाई के विरोध में ओपीडी सेवा बंद.
सिवान में डॉक्टर की पिटाई के विरोध में ओपीडी सेवा बंद.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2023, 6:57 PM IST

सिवान में डॉक्टर की पिटाई के विरोध में ओपीडी सेवा बंद.

सिवानः बिहार के सिवान जिले में राजद नेत्री द्वारा डॉक्टर की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. गुरुवार को सिवान सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी बंद रही. डॉक्टरों ने कार्य का बहिष्कार कर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. ओपीडी बंद रहने से दूर से आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ेंः Health News: सिवान सदर अस्पताल में कैंसर की जांच, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

डॉक्टरों ने क्यों की हड़तालः घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते 13 अगस्त को बसंतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अजीत कुमार के साथ राजद नेत्री सह जिला पार्षद रेणु यादव और उसके साथियों ने मारपीट की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से डॉक्टरों में नाराजगी है. वे राजद नेत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

"अगर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है तो सभी डॉक्टर हड़ताल पर जाएंगे, जिसको लेकर आज जिला भर के सभी सरकारी अस्पताल में ओपीडी का बहिष्कार किया गया. बिहार स्वास्थ्य संघ के बैनर तले हमलोग हड़ताल पर थे. ओपीडी सेवा पूरी तरह से बंद रही."- नीरज कुमार, बिहार स्वास्थ्य संघ के जिला सचिव

क्या है विवादः बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राजद नेत्री सह जिला पार्षद सदस्य रेनू यादव एवं ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अजीत कुमार के बीच मारपीट की घटना हुई थी. आरोप के अनुसार रेनू यादव की सास और उनकी पुत्री बिल्ली के काटने पर इंजेक्शन दिलाने अस्पताल पहुंचे थे. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एक मरीज का इलाज कर रहे थे. उन्होंने इंतजार करने को कहा. जिसके बाद राजद नेत्री भड़क गईं. समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंची और डॉक्टर से मारपीट की.

मारपीट का वीडियो हुआ था वायरलः इस पूरे मामले पर रेनू यादव ने कहा था की डॉक्टर ने पहले मेरे उपर हमला किया था, इसके बाद हमने सिर्फ अपना बचाव किया था. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अजीत कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर ली जाए. उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की. डॉक्टर के साथ कथित मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बता दें कि पहले भी बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के द्वारा कई बार जिला पार्षद रेणु यादव के गिरफ्तार करने की मांग भी उठ चुकी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details