बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: DM ने किया मेडिकल कॉलेज स्थल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश - बिहार चुनाव

चुनावी साल में राजनीतिक दलों और आयोग के साथ-साथ जिला प्रशासन भी सक्रिय नजर आ रहा है. डीएम खुद मतदान स्थलों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

सिवान
सिवान

By

Published : Sep 22, 2020, 3:04 PM IST

सिवान(मैरवा):जिले में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने कृषि फॉर्म मैरवा स्थित मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने शिलापट्ट लगाने की व्यवस्था, सभी सांसदगण, विधायक, विधान पार्षद और वरीय पदाधिकारियों के बैठने के लिए मंच पर सोफा और कुर्सी की व्यवस्था की जानकारी ली. डीएम ने 107-दरौली विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-101, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मझवलिया में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया.

मौके पर डीएम ने मंच के आगे आम लोगों के बैठने की व्यवस्था, मंच पर लाइट, पंखा और माइक की व्यवस्था, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था, पार्किंग स्थल की व्यवस्था के अलावा अन्य सुविधाओं सहित शिलान्यास स्थल पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को कई दिश-निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ को अनिवार्य रूप से प्रवासियों का सत्यापन कर मतदाता सूची में नाम अंकित करने का निर्देश दिया.

अधिकारियों को निर्देश देते डीएम

डीएम ने दिए कई निर्देश
जिलाधिकारी ने उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी से भेद्य मतदाताओं और उन्हें प्रभावित करने वाले लोगों का प्रतिवेदन थानाध्यक्ष, दरौली को निरोधात्मक कार्रवाई के लिए अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए निर्वाची पदाधिकारी और दरौली प्रखंड विकास पदाधिकारी को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को नामांकन प्रक्रिया में संलग्न कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान पूर्व ट्रायल करने को कहा.

ट्रायल करा लेने की सहमति
सभी निर्वाची पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण एवं नामांकन प्रक्रिया का ट्रायल कल करा लेने की सहमति दी. जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन में समय अवधि बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. इसके लिए सभी विधानसभा के नामांकन के दौरान समय की एकरूपता और नामांकन के पूर्व सीमा-रेखा का निर्धारण अत्यंत जरूरी है.

निरीक्षण करते डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details