बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब भारतीय होने का प्रमाण पत्र मांग रही है 'हिटलरशाही सरकार'- दिपांकर भट्टाचार्या - लोकसभा चुनाव

'सरकार द्वारा असम में नागरिकता सूची बनाई गई है जिसमें 40 लाख भारतीयों का नाम गायब है. अमित शाह कह रहे हैं कि ये घुसपैठिए हैं. इन्हें देश से बाहर किया जाएगा'

दिपांकर भट्टाचार्या

By

Published : May 7, 2019, 8:38 PM IST

सिवान: भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दिपांकर भट्टाचार्या मंगलवार को सिवान लोकसभा सीट से प्रत्याशी अमरनाथ यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार करने सिवान पहुंचे. यहां उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र में मौजूदा सरकार हिटलरशाही सरकार है.

दिपांकर भट्टाचार्या ने कहा कि अब तो अपने ही देश के नागरिकों से उनके भारतीय होने का प्रमाण पत्र मांगा जाने लगा है. सरकार द्वारा असम में नागरिकता सूची बनाई गई है जिसमें 40 लाख भारतीयों का नाम गायब है. अमित शाह कह रहे हैं कि ये घुसपैठिए हैं. इन्हें देश से बाहर किया जाएगा. प्रमाण के लिए इन भूमिहीनों से जमीन के कागजात मांगे जा रहे हैं जो असंभव है.

केंद्र सरकार पर भाकपा का वार

इतने सीटों पर चुनावी मैदान में भाकपा(माले)

बता दें कि सिवान लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी की तरफ से बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब चुनाव मैदान में हैं. तो वहीं उनका सीधा मुकाबला जेडीयू की कविता सिंह से है. भाकपा माले बिहार में चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जिसमें आरा, काराकाट, जहानाबाद, और सिवान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details