बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में ठांय-ठांय: रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने दो लोगों को मारी गोली - Siwan Crime News

सिवान में फायरिंग (Firing In Siwan) हुई है. यहां बदमाशों ने बीच बाजार दो लोगों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. बदमाशों ने रंगदारी की मांग की थी. पैसे नहीं मिलने पर घटना को अंजाम दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में दो लोगों को गोली मारी
सिवान में दो लोगों को गोली मारी

By

Published : Nov 2, 2022, 8:57 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 10:05 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में एक बार फिर बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम (Siwan Crime News) दिया है. सेरआम दो लोगों को बदमाशों ने गोली मार (Criminals Shot Two People In Siwan) दी. गोली लगने से दोनों व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए. ऐसे में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि बदमाशों ने घायलों से रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी के पैसे नहीं मिलने पर घटना को अंजाम दिया गया. ये मामला महराजगंज थाना क्षेत्र के भईया बहनी गांव बाजार का है.

यह भी पढ़ें:मुखिया पति हत्याकांड: पुलिस ने चार आरोपियों को हथियार के साथ दबोचा

सरेआम बाजार में गोली मारी: घायलों की पहचान दिलीप कुमार और प्रमोद चौरसिया के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भैया बहनी गांव के बाजार पर दिलीप कुमार और प्रमोद चौरसिया अपने दुकान पर थे. तभी अचानक पांच की संख्या में आये बदमाशों ने गोलीबारी शुरू क दी. गोलीबारी में दिलीप और प्रमोद दोनों घायल हो गए. वहीं बाजार पर कुछ देर के लिए भगदड़ मच गयी. मौके का फायदा उठाकर बदमाश भी फरार हो गए. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया.

"गोलीबारी की सूचना मिली है. पहले से इन लोगों का अपने पाटीदार से झगड़ा चला आ रहा है. जिसको लेकर आज घायल के चाचा और कुछ लोगों ने मिलकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है"-रणधीर सिंह, महराजगंज एसएचओ

रंगदारी की मांग कर रहे थे बदमाश: घायलों की हालत नाजुक बनी हई है. उन्हें इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो रंगदारी को लेकर गोलीबारी हुई है. एक महीने पहले भी रंगदारी को लेकर गोली बारी की घटना हुई थी. घायल दिलीप कुमार चौरसिया ने बताया कि बदमाश 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग रहे थे. पैसे नहीं देने पर हत्या की नीयत से गोली मार दी. वहीं पुलिस से दो पाटीदार के बीच आपसी विवाद बता रहा है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

Last Updated : Nov 2, 2022, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details