बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवानः बेखौफ अपराधियों ने दो व्यवसायियों को मारी गोली, 1 की मौत - सिवान में क्राइम

एक ही दिन में दो आपराधिक घटनाओं के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

हत्या
हत्या

By

Published : Jul 2, 2020, 8:15 AM IST

सिवानः जिले में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार के दिन दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया. पहली घटना में अपराधियों ने पचरुखी में एक व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर दिया. वहीं दूसरी तरफ दरौंदा के बालबंगरा में एक फर्नीचर व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी.

गिट्टी रॉड व्यवसायी को मारी गोली
सिवान में बुधवार के दिन अपराधिक घटनाओं का बोलबाला रहा. अहले सुबह एमएच नगर थाना क्षेत्र के बहेलिया गांव में 3 दिन से लापता युवक की हत्या के बाद शव बरामद हुआ. दोपहर में पचरुखी थाना क्षेत्र के भवानी मोड़ के पास एक गिट्टी रॉड व्यवसायी को अपराधियों में गोली मारकर घायल कर दिया. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःबर्थडे पार्टी में जमकर फायरिंग, हथियार के साथ कई युवक गिरफ्तार

घर के पास ही बाइकसवार ने मारी गोली
दूसरी घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के बालबंगरा की है. जहां मुकेश यादव को उनके घर के पास ही बाइकसवार अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए. आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. यहां इलाज के क्रम में मुकेश यादव की मौत हो गई.

जिला परिषद के प्रत्याशी थे मुकेश यादव
मृतक बाल बंगरा निवासी मुकेश यादव पूर्व में जिला परिषद के प्रत्याशी भी रह चुके हैं. घटना के कारण का पता नहीं चल सका है. वहीं, एक ही दिन में दो अपराधिक घटनाओं के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details