सिवान: बिहार के सिवान में एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी (Criminals shot in Siwan) है. मामला असांव थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के असांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर उधो गांव निवासी को खड़सरा गांव के पास 3 व्यक्तियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल की पहचान असांव थाना क्षेत्र के उद्यो गांव निवासी नागेंद्र राम पिता नंदराम के रूप में हुई. गोली लगते ही नगेंद्र राम गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों की मदद से सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है.
Siwan Crime News : अपना ही पैसे मांगना शख्श को पड़ा महंगा, घर से बुलाकर अपराधियों ने मार दी गोली - सिवान में अपराधियों ने गोली मारकर किया घायल
सिवान में इस समय बड़ी खबर आ रही है. उधार के पैसा मांगने पर एक शख्स को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना असांव थाना क्षेत्र की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...
"गोलीबारी की घटना हुई है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है."-शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी, सिवान
पैसे लेनदेन का मामला:घटना के संबंध में बताया जाता है किसिवान जिले के असांव थाना क्षेत्र के उधो गांव के निवासी नागेंद्र राम पुत्र नंदराम दरौली थाना क्षेत्र के तीन व्यक्तियों से पैसे का लेन देन का मामला चला रहा था. नरेंद्र राम को खड़सरा गांव के पास बुला कर तीन की संख्या में आए अपराधियों ने गोली मार दी है. घायल नागेंद्र राम ने बताया कि वह अमन मिश्रा सहित तीन लोगों को वह विदेश जाने के लिए कर्ज दिया था.
पैसा मांगने गया तो मार दी गोली: घायल नागेंद्र राम बताया कि जब भी पैसा मांगने जाता तो सभी लोग टालमटोल करते थे. आज गुरुवार को खड्सरा पूल के पास पैसे मांगने पर गोली मार कर घायल कर दिया. गोली नगेंद्र राम के पैर में लगी है. फिलहाल उनका इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है.