सिवान: जिले में अपराधियों का तांडव बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला सिवान का है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के पीठ में लगी है. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सिवान: अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, गंभीर हालत PMCH रेफर - पीएमसीएच
सिवान में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी. गंभीर हालत में उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.
अपराधियों ने युवक को मारी गोली
सीवान के हॉस्पिटल रोड के समीप अरमान नाम के युवक को बेखौफ अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. हॉस्पिटल के रास्ते वह अपने घर जा रहा था तभी बाइकसवार दो की संख्या में आए अपराधियों ने अरमान पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.
इलाज के लिए PMCH रेफर
गोली लगने को बाद युवक जमीन पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया. युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.