बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: स्कूल में घुसकर बेखौफ अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली - घायल शिक्षक

स्कूल के शिक्षक ने बताया कि अपराधी खिड़की से स्कूल में पहुंचे और बच्चों से एडमिशन के बारे में पूछा. उसके बाद उनलोगों ने क्लास में बच्चों के सामने ही शिक्षक पर गोलियां चला दीं.

घायल

By

Published : Sep 16, 2019, 5:11 PM IST

सीवान:जिले में लगातार अपराधी खुलेआम किसी भी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के दरौंदा में बेखौफ अपराधियों ने मध्य विद्यालय मरसरा में घुसकर शिक्षक को गोली मार दी. शिक्षक को गोली मारने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल शिक्षक को तुरंत सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

स्कूल में घुसकर मारी गोली
घायल शिक्षक की पहचान कन्हैया मिश्रा के रूप में हुई, जो तिलकर के रहने वाले हैं. स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि अपराधी खिड़की से स्कूल में पहुंचे और बच्चों से एडमिशन के बारे में पूछा. उसके बाद उनलोगों ने क्लास में बच्चों के सामने ही शिक्षक पर गोलियां चला दीं. शिक्षक की मानें तो कन्हैया की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. वह बहुत ही सीधे किस्म के इंसान हैं.

अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली

पुलिस मौके पर पहुंची
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हालांकि, इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के बारे में अबतक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि 2 अपराधियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर दोनों को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details