सिवान: बेखौफ अपराधियों ने जिले में एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. इस बार बदमाशों ने मोबाइल दुकान के मालिक को गोली मारी. मामला जामो थाना क्षेत्र के मझौलिया बाजार का है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि घायल जीतन मांझी दुकान जा रहा था. तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
सिवान: बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में इलाज जारी - सिवान में बढ़ रहा अपराध
लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए और गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान जीतन मांझी के पैर और कंधे में गोली लगी है. आनन-फानन में उसे सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए और गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान जीतन मांझी के पैर और कंधे में गोली लगी है. आनन-फानन में उसे सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई है. हालांकि, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
सिवान में बढ़ रहा अपराध
बता दें कि सिवान जिले में इन दिनों अपराध काफी बढ़ गया है. बीते सोमवार को सिवान जंक्शन पर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े भीड़ के बीच जाकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लद्दी सुल्तानपुर निवासी मोतिउर रहमान के बेटे मो. फैसल के रूप में हुई थी.