बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र को गोली मार लाखों के गहने की लूट, बम फेंक कर अपराधी हुए फरार - ईटीवी भारत

घायल पिता-पुत्र को सिवान सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है. दोनों की स्थिति काफी नाजुक है.

घायल पिता-पुत्र

By

Published : Jun 22, 2019, 6:07 PM IST

सिवान: जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अपराधी बेखौफ हो कर लूट, हत्या और चोरी की घटना अंजाम दे रहे हैं. शनिवार को फिर दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने आसव थाना क्षेत्र के शिवपुर सकरा बाजार में एक स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र को गोली मार दी. इसके बाद अपराधी लाखों के गहने लूटकर फरार हो गए.

परिजन का बयान


बताया जाता है कि गोली लगने के बाद पिता-पुत्र दुकान में ही गिर गए. इसके बाद दहशत फैलाने के लिए लुटेरों ने बम फेंक दिया. जिसके बाद उनलोगों में दहशत फैल गई और अपराधी भागने में कामयाब हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधी 5 से 6 की संख्या में आए थे. फिलहाल घायल पिता-पुत्र को सिवान सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है.

पिता-पुत्र की स्थिति नाजुक
घायल स्वर्ण व्यवसायी का नाम दीनानाथ सोनी है. वहीं दूसरा घायल व्यक्ति उसी का पुत्र सर्वेश सोनी है. दोनों की स्थिति काफी नाजुक है. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अभी तक पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details