बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Crime News: बैंक से निकलते ही महिला से 49 हजार रुपए की लूट - siwan crime news

सिवान में घात लगाए अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला से 49 हजार रुपये लूट लिए. महिला बैंक से रुपये लेकर ही थी अपराधी रुपये लूटकर फरार हो गये. पीड़ित महिला गोपालपुर के जमाल हाता की निवासी बताई जा रही है.

अपराधियों ने दिन दहाड़े महिला को लूटा
अपराधियों ने दिन दहाड़े महिला को लूटा

By

Published : Jul 20, 2021, 9:16 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले में आपराधिक घटनाएं(Crime in Siwan) लगातार हो रही हैं. इससे वहां के लोग काफी त्रस्त हैं. ताजा मामला सिवान के हुसैनगंज थाने (Hussainganj Police Station) का है. जहां अपराधियों ने एक महिला से करीब 49 हजार रुपये लूट लिए.

ये भी पढ़ें-पटना में सरकारी अफसर से 5 लाख की लूट, बैंक से पैसे निकाल जा रहे थे खगौल

सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर एसबीआई बैंक (SBI Bank) के बाहर एक महिला से 49 हजार रुपये की लूट की घटना घटी. बताया जाता है कि महिला जैसे ही बैंक से रुपए लेकर बाहर निकली थी, पहले से घात लगाए अपराधी उसकी ओर लपके और रुपए का बैग छीनकर फरार हो गए. अचानक घटी इस घटना से महिला हक्की बक्की रह गयी.

पहले तो उसे कुछ समझ नहीं आया. जब तक वह कुछ समझ पाती, तब तक लुटेरे फरार हो गये थे. पीड़ित महिला गोपालपुर के जमाल हाता की निवासी बताई जा रही है. बड़ी रकम चोरी हो जाने के बाद से महिला का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-Motihari Crime News: हथियारबंद अपराधियों ने व्यापारी से लूटे 90 हजार रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details