सिवानः जिले में आपराधिक घटनाएंबढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला बड़हरिया थाना क्षेत्र का है. यहां नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने बड़हरिया सेंट्रल बैंक से कैश निकाल कर आ रही महिला से रुपये लूट लिए. लूट की रकम 55,000 रुपये बताई जा रही है.
रुपये का झोला छीन कर फरार हुए अपराधी
बताया जा रहा है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के भामोपाली बाजार के पास नकाबपोश बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. भामोपाली निवासी सबिता देवी बड़हरिया सेंट्रल बैंक से 55,000 रुपये निकाल कर अपने घर जा रही थी. तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनसे उनका झोला छीन कर फरार हो गए.