बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवानः बैंक से कैश निकाल कर लौट रही महिला से अपराधियों ने लूटे 55 हजार रुपये - बड़हरिया सेंट्रल बैंक

बड़हरिया थाना क्षेत्र के भामोपाली बाजार के पास नकाबपोश बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया.

siwan
siwan

By

Published : Mar 10, 2021, 8:22 AM IST

सिवानः जिले में आपराधिक घटनाएंबढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला बड़हरिया थाना क्षेत्र का है. यहां नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने बड़हरिया सेंट्रल बैंक से कैश निकाल कर आ रही महिला से रुपये लूट लिए. लूट की रकम 55,000 रुपये बताई जा रही है.

रुपये का झोला छीन कर फरार हुए अपराधी
बताया जा रहा है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के भामोपाली बाजार के पास नकाबपोश बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. भामोपाली निवासी सबिता देवी बड़हरिया सेंट्रल बैंक से 55,000 रुपये निकाल कर अपने घर जा रही थी. तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनसे उनका झोला छीन कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ेःअगर आपका बिजली बिल बकाया है तो हो जाइए सावधान, विभाग काट रहा कनेक्शन

छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. पीड़ित ने फिलहाल थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details