सिवान:जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई है. अपराधी बेखौफ हो गए हैं. इन्हें पुलिस प्रशासन का जरा सा भी भय नहीं है. ताजा मामला सराय ओपी थाना क्षेत्र स्थित नया किला पोखड़ा की है. जहां अपराधियों ने एक मनिहारी की दुकान करने वाले युवक अफरोज अहमद को गोली मार दी.
इस घटना में युवक घायल हो गया है. गोली युवक के पैर में लगी है. घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पतला में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि वो अपने घर से किसी पार्टी में भोज खाने के लिए जा रहे थे, तभी इनके घर के पास ही घात लगाए अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. जिसमें एक गोली उसके पैर में लग गई.
'लोगों में है दहशत का माहौल'
घटना को लेकर पूर्व वार्ड पार्षद इंतखाब अहमद ने कहा कि अफरोज अहमद सुरक्षित हैं. लेकिन वो अपराधियों को पहचान नहीं सके क्योंकि वो सभी चेहरा ढंके हुए थे. वहीं, पीड़ित के दोस्त ने बताया कि इस तरह की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. अपराधियों ने अफरोज के घर के पास गोली मारी है. इससे लगता है कि लॉकडाउन के बाद फिर से अपराधी सक्रिय हो रहा हैं. पुलिस को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.
छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडे और नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने पीड़ित से पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.