सीवान: नगर थाना क्षेत्र के नई किला मुहल्ले के नवलपुर जाने वाले मोड़ पर मंगलवार की शाम अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. पुराने विवाद को लेकर यह फायरिंग की गई है. मामले की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई. इस दौरान खोखा और कारतूस भी बरामद किया गया.
पुरानी रंजिश को लेकर गोलीबारी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नई किला मोहल्ले में शमशाद मियां का बेटा घर से बाहर निकलकर गोली चलाने लगा. उसका पिंटू मियां नाम के एक युवक से विवाद चल रहा था. उसे देखते ही उस पर अंधाधुंध गोली चलाने लगा. लगभग 5 राउंड गोली चलने की सूचना है. इसके बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस कर रही छानबीन
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शमशाद मियां के घर के लोगों को बाहर निकालकर पुलिस के सामने ही पिटाई कर दी, जिसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसमें दो लोग तीन बंदूक को लेकर एक युवक को दौड़ाकर गोली मारने की कोशिश कर रहे हैं और दनादन गोलियां दाग रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शमशाद मियां के घर छानबीन में लगी.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका खोखा और कारतूस बरामद
नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने इस मामले में कुछ कहने से इनकार किया है. बता दें कि मौके से चार खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं, पूरे मोहल्ले को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है.