सिवान : बिहार के सिवान में मिट्टी देने कब्रिस्तान गए लोगों की जान आफत में फंस गई. उसी दौरान तेज आंधी पानी की वजह से कब्रिस्तान में बरगद का पेड़ लोगों पर गिर पड़ा. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि दर्जनों लोग घायल हैं. मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी गांव का है.
ये भी पढ़ें-Vijay Sinha on Law and Order: 'आपके क्षेत्र में यादवों की हत्या हो रही है.. विजय सिन्हा का तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप
कब्र में शव उतारते ही आया बवंडर : जख्मी लोगों ने बताया कि ''जनाजे के नमाज मखदूम बाबा कब्रिस्तान में पढ़ कर लोग मिट्टी देने की तैयारी करने लगे, जैसे ही जनाजे को कब्र में उतारा जाने लगा, तभी अचानक तेज आंधी और पानी आ गया. जिसमें कब्रिस्तान में मौजूद एक बरगद का पेड़ गिर गया. पेड़ की चपेट में आने से दर्जनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक बच्चा तहसीम अहमद (14 वर्ष), पिता शकील अहमद की दबने से मौत हो गयी है. मौत के बाद वहां कोहराम मच गया.
घायलों का जारी है इलाज : प्रत्यक्षदर्शियों में मृत लड़के के चाचा ने बताया कि ''अचानक आंधी पानी की चपेट में आने से उनके भतीजे की मौत हो चुकी है. कई लोग घायल हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है. घायलों में असगर अली, अस्लम अली, साबिर अंसारी की हालत बेहद ही नाजुक बताई जा रही है.'' सिवान के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. 9 लोगों का इलाज पीएचसी में चल रहा.
गांव में मौत से शोक की लहर : गांव में दूसरी मौत और इतने लोगों के जख्मी होने से शोक की लहर है. पुलिस को लोगों ने सूचना दी है. पुलिस ने बच्चे के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस मामले में स्थानीय प्रशासन से भी संपर्क साधा गया है. वाकया आंधी पानी से मौत का है तो प्रशासन मुआवजे के लिए हर संभव मदद कर रहा है. ऐसी चर्चा मृत परिवार से जुड़े हुए लोग कर रहे हैं.